


भागलपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को रामनवमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी । श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान को ध्वज चढ़ाया और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मंदिरों को फूलों, पत्तियों और रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया है।
रामनवमी के दिन भगवान राम की पूजा अर्चना के साथ ही उनके प्रिय भक्त भगवान हनुमान जी की भी विधिपूर्वक पूजा की गई। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करते समय अगर श्रद्धालु लाल रंग के वस्त्र पहनते हैं, तो हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। इस मान्यता के कारण अधिकांश श्रद्धालु लाल रंग के कपड़े पहने हुए दिखाई दिए।

इसके अलावा, श्रद्धालुओं ने हरे बांस में अक्षत और सिंदूर की गोलियां लगाकर उसमें हनुमान पताका बांधकर विधिपूर्वक पूजा की। मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वे वर्षों से हनुमान जी की पूजा करते आ रहे हैं और उनका विश्वास है कि हनुमान जी की कृपा से उनके जीवन में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है।
