


नारायणपुर : – प्रखंड के मघुरापुर बाजार, बीरबन्ना,बालाहा , मनोहरपुर गाँव में बकरीद पर्व धूमधाम से मनाया गया.नवाज अदा करने के बाद एक दुसरे से लोगों ने गला मिला.मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार,थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह,एसआई राहुल कुमार,एसआई संजय कुमार मंडल ने घूमकर शांतिपूर्वक बकरीद पर्व मानने के लिए गस्ती करते रहे.
