नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में गुरूवार को नवोदय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. शिक्षाविद महेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी . प्रभारी आर एन ठाकुर ने कहा कि प्रतिभाशाली ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण निशुल्क आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए 13 अप्रैल 1986 को मॉडल के रूप में दो नवोदय विद्यालय की स्थापना की गयी. इसकी सफलता को देखते हुए प्रतिवर्ष नये नवोदय देश भर में खोले गये हैं.इस अवसर पर 16वीं राष्ट्रीय स्तरीय वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा के.
प्रतिभागी आलिया गुप्ता, अंकित कुमार, अर्पिता कुमारी,आर्यन राज, ज्योति जाह्नवी ,खुशी कुमारी, नुसरत प्रवीण, प्रीति कुमारी एवं श्रुति कुमारी को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. नवोदय विद्यालय के सफलता पर स्मृति राज, आर्यन भास्कर ,अभिनव राज व अन्य ने अपनी बातों को रखा .युविका के बैनर तले विद्यालय के अभिनव राज को यू आर राव सेटेलाइट सेंटर बेंगलुरु में भ्रमण के लिए चयन होने पर विद्यालय द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया.
शिक्षाविद महेंद्र प्रसाद ने कहा कि नवोदय विद्यालय की स्थापना तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी बच्चों में नव उत्थान के उद्देश्य से विद्यालय का स्थापना किया. वक्ताओं ने नवोदय के इतिहास को सिलसिलेवार ढंग से बच्चों के बीच रखा. कार्यक्रम उद्घोषक शिक्षक अजीत कुमार ने नवोदय का गुणगान करते हुए कहा यदि कोई कामयाबी का पता पूछे तो नवोदय का पता बता देना. पूर्ववर्ती छात्रों का कहना है पहले हम नवोदय में रहते थे ,अब नवोदय हम में रहता है.मौके पर शिक्षक बी सी झा,अमूल्य कुमार वर्मा, डी के सिंह,ए के साह,सरिता वर्मा, एच पी यादव,ए दुबे,एस के झा,पी एन पांडेय,ज्योति,दीपक आदि की उपस्थिति रहे.