महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साहू परबत्ता में, नागो साहू के घर पर चल रहे, गीता पाठशाला के द्वारा 86वॉ त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।, जिसमें शिवलिंग का ध्यान करते हुए ,शंकर जी का चैतन्य झांकी निकाली गई, और अन्य प्रोग्राम में बीके प्रियदर्शनी दीदी ने बताई कि शिवरात्रि का वास्तविक अर्थ है.
कि” शिव” अर्थात कल्याणकारी, ” रात्रि” अर्थात अज्ञानता रूपी रात्रि, में स्वयं बिंदु ज्योति स्वरूप निराकार शिव बाबा आकर, ज्ञान के प्रकाश से कुछ ही समय में तमोगुण का नाश कर स्वर्णिम भारत की स्थापना करते हैं। इन्हीं के यादगार में हम सभी हर साल शिवरात्रि मनाते हैं ।साथ में बीके नागो भाई ,बीके सुबोध भाई, बीके बज्र किशोर भाई, बीके नागेश्वर भाई ,बीके मदन भाई, बीके विनोद भाई और बीके ध्रुव भाई शामिल थे।