तारापुर के धनंजय कुमार सिंह ने मारी बाजी
निभाष मोदी, भागलपुर।
बताते चलें कि यह दी बिहार को- ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी 11 वर्ष पूरा कर चुका है, आज 12वें वर्ष के उपलक्ष पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन यह कार्यक्रम किया गया।
बिहार कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड भागलपुर शाखा के द्वारा आज कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। उद्घाटनकर्ता के रूप में अखिल भारतीय मजदूर संघ के लखनलाल पाठक, प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार मिश्रा , दीप ज्योति मुखर्जी, नितेश कुमार सिंह के अलावे कई अतिथियों ने अपने संबोधन में कोऑपरेटिव सोसाइटी को आगे बढ़ाने के बारे में कई बिंदुओं पर वार्ता की। उद्घाटनकर्ता लखनलाल पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे एक दुसरे से एकता बना कर समाज को नई दिशा देने की जरूरत है और हमें यह विश्वास है कि हम यह कर सकते हैं।
इस सम्मान समारोह में वैसे कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया गया जो अपने व्यवसाय को बेहतर स्थिति में लेकर गए और अपने कंपनी की ऊंचाइयों को बढ़ाया, उसमें बाराहाट से मनोज गुप्ता, बलिया से मोहम्मद अशरफ, तारापुर से मुकेश कुमार, बलिया से पप्पू कुमार, अमरपुर से राजेश कुमार गुप्ता, शहकुंड से करण कुमार गुप्ता, जमालपुर से अवधेश कुमार, बांका से अभिनय कुमार यादव, भागलपुर से सागर कुमार, तारापुर से राहुल कुमार, तारापुर से निवास कुमार, राजोन से प्रवीन कुमार दास, बांका योगेंद्र कुमार दास, बाराहाट से सुजीत कुमार पोद्दार, तारापुर से धनंजय कुमार सिंह को सील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और बेस्ट मोटिवेटर के रूप में कुंदन कुमार गुप्ता को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में दी बिहार को – ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के पूरे बिहार से आए दर्जनों अधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।