नवगछिया: शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन ने दीदी नीलम आनन्द के 72वें जन्मदिन के अवसर पर 20 जुलाई से 27 जुलाई तक वृक्षारोपण दिवस मनाने का संकल्प लिया है। आज राजेन्द्र कॉलनी और नवगछिया के शिव शिष्यों ने हाथ में वृक्ष लेकर रोड भ्रमण किया और नवगछिया रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों पर पेड़ लगाने का काम किया।
इस अभियान का उद्देश्य भारत के प्रत्येक राज्य, राज्य के प्रत्येक जिले, जिले के प्रत्येक गांव और शहर के वार्ड स्तर पर वृक्षारोपण करना है। भागलपुर जिले में भी 10,000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है। फाउंडेशन ने न केवल पेड़ लगाने का बल्कि तीन साल तक उन पेड़ों की सुरक्षा करने का भी संकल्प लिया है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण कम करना है। “सांसे हो रही हैं कम, आओ, वृक्ष लगाएं हम” के संदेश के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस मौके पर राम नारायण शर्मा, अध्यक्ष, भागलपुर, शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन सहित कई शिव शिष्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे।