भागलपुर: स्कवाड हेल्प की ओर से ‘कोरोना महामारी का शिक्षा पर प्रभाव और रणनीति विषय’ पर रविवार को वेबिनार हुआ। इसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता आइजी स्पेशल बच्चू सिंह मीणा ने कहा कि जीवन को सकारात्मकता बनाए रखने की जरूरत है। हर कोई समस्या को अवसर में बदलने की कोशिश करें। बच्चों मे अपार संभावनाएं है, वो इस कठिन समय से उभर कर बाहर आएंगे। कोरोना वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ बच्चों के भविष्य पर भी प्रभाव डाला है। पठन-पाठन में बदलाव हुआ है, डिजिटल से बच्चों की पढ़ाई हो रही है। लेकिन, इस कठिन दौर से देश के भविष्य बाहर निकलेंगे।
वेबिनार में वरीय अधिवक्ता रेणु मीणा ने कहा कि बच्चों के लिए कठिन दौर जरूर है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत है। शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि अभी कम अवधि वाले पाठ्यक्रम भी लोकप्रिय हो रहे हैं। शैक्षणिक जगत में डिजिटल माध्यम का प्रभाव लंबे समय तक रहने की उम्मीद है। मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डॉ. गुरुदेव पोद्दार ने बच्चों के सवालों के जवाब दिए और उनकी सराहना की। वेबिनार में मनीष कुमार झा, राजेश मिश्रा, प्रसून कृष्णा तथा गुरुदेव शिल्पी थीं।