भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में अप्रैल माह में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर गठित स्टीयरिंग कमिटी की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई। करीब तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक में 47वें कॉन्वोकेशन की तैयारी की समीक्षा के साथ-साथ रणनीति पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में कुलपति ने दीक्षांत के आयोजन को लेकर अब तक कि तैयारी की जानकारी परीक्षा नियंत्रक एवं अधिकारियों से ली। कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी स्तरों पर तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है। परीक्षा विभाग को डिग्री बनाने में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया। अब छुट्टियों में भी परीक्षा विभाग का काम होगा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों में गति लाने को कहा गया।
वीसी ने कॉन्वोकेशन को लेकर गठित कमिटी सहित कार्यक्रम की रूपरेखा पर स्टीयरिंग कमिटी के सदस्यों के साथ विचार- विमर्श किया।
राजभवन सचिवालय से तिथि निर्धारण के लिए विश्ववविद्यालय अनुरोध पत्र भेजेगा। दीक्षांत समारोह के लिए गठित सभी कमिटियों की भी जल्द ही बैठक बुलायी जाएगी।
विश्वविद्यालय इंजीनियर को कार्यक्रम स्थल टीएनबी कॉलेज स्टेडियम को युद्धस्तर पर रंग-रोगन और मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में पूर्व प्रभारी वीसी डॉ क्षमेंद्र कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा, मानविकी के डीन डॉ यूके मिश्रा, सोशल साइंस के डीन डॉ संजय कुमार झा, कॉमर्स के डीन डॉ पवन कुमार सिन्हा, डॉ अशोक ठाकुर, डॉ इकबाल अहमद, डॉ कमल प्रसाद, डॉ एके चौधरी, सीसीडीसी डॉ एसी घोष, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर आदि मौजूद थे।
दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक ||GS NEWS
Uncategorized March 17, 2023Tags: Dikshant samaroh ke