5
(1)

नवगछिया । बिहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद में दीक्षांत समारोह सह शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने की, जबकि मंच संचालन वर्ग अष्टम की छात्रा अलका कुमारी ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक, मुख्य अतिथि मड़वा पूरब पंचायत की मुखिया उषा निषाद, पंसस दारोगा प्रसाद सिंह, समाजसेवी शिवनंदन सिंह, मत्स्यजीव सहयोग समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सुमन, शिक्षक अच्युतानंद पाठक, अधिवक्ता संजय सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

लोकनृत्य व लोकगीत से मोहा मन
बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को जीवंत करने के लिए लोकनृत्य व लोकगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों के मनमोहक नृत्य व गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नृत्य प्रशिक्षक रोहित कुमार निषाद की अहम भूमिका रही।

वार्षिक परिणाम की हुई घोषणा, सफल बच्चों को मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। प्रत्येक वर्ग में सफल बच्चों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।

‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागी को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

शिक्षकों व अभिभावकों ने दी शुभकामनाएं
प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शैक्षिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभिभावकों को प्रवेशोत्सव में अपने बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।

मौके पर शिक्षक मो. शमीम, अनीता कुमारी, श्वेता कुमारी, रजनीकांत, क्रांति, दयानंद, मनीष, रविशंकर, रोमा, मो. तबरेज समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: