भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कल होने वाले दीक्षान्त समारोह से पूर्व छात्र छात्रों ने जमकर बवाल काटा दरअसल टीएनबी कॉलेज में डिग्री लेने वाले सभी स्नातक व स्नातकोत्तर के कई छात्र छात्राओं को घण्टों इंतज़ार के बाद भी पगड़ी, अंगवस्त्र और आईडी कार्ड नहीं मिला इसके बाद हंगामा होने लगा। वहीं इसको लेकर छात्रों ने कुलपति जवाहरलाल से मुलाकात की और समस्या को बताया।
कुलपति ने सभी छात्र छात्राओं के समस्या के निदान की बात कही। छात्रों ने बताया कि उनसे 1300-1400 रुपये डिग्री, अंगवस्त्र और पगड़ी के नाम पर लिए गए लेकिन सुबह 10 बजे से भूखे प्यासे इंतज़ार कर रहे हैं नहीं मिल सकी है। कुलपति ने कहा कि पहली बार दीक्षान्त समारोह में दो हजार छात्र आ रहे हैं इसलिए थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन समस्या का निदान किया जा रहा है।