


नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया निवासी डीलर अरविंद चौधरी से दुरभाष के माध्यम से उनके मोबाईल नंबर पर लॉटरी द्वारा आठ लाख की एक गाड़ी मिलने का ऑफर देकर प्रलोभन देते हुए चार हजार पॉच सौ रुपये पंजीयन शुल्क की मॉग करते हुए जल्द भेजने को कहा उसके बाद लॉटरी में मिली गिफ्ट का प्रलोभन देते हुए बंद लिफाफा में आपको भेजे जाने को कहा गया था.उसके बाद लगातार एक मोबाईल नंबर से पंजीयन की राशि मांगा जा रहा था जिससे परेशान होकर डीलर ने उक्त मोबाईल नंबर पर भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मॉग की है.
