भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के पास पंद्रह दिन पूर्व एक युवक पर गर्म सरसों तेल छिड़ककर हमला किया गया। पीड़ित श्याम रजक ने बताया कि मिर्जापुर गांव के शत्रुघ्न तांती उर्फ ढेकु तांती और नीतीश कुमार ने नाश्ता करते समय मिर्ची मांगने पर हुए विवाद के बाद यह हमला किया।
हमले में श्याम रजक गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल ले जाया गया। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी सुल्तानगंज थाना को दी गई, लेकिन पंद्रह दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
श्याम रजक ने भागलपुर एसएसपी को लिखित शिकायत दी है, लेकिन घटना के नौ दिन बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित और उनके परिवार के सदस्य लगातार आरोपियों की धमकियों से परेशान हैं और भय के साये में जी रहे हैं।
घटना के दौरान श्याम रजक के परिजन मौजूद थे। परिवार के सदस्यों ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता से उनकी सुरक्षा खतरे में है। पीड़ित के परिजनों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि आरोपी गिरफ्तार हो सकें और न्याय मिले।