


नवगछिया – राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने मंगलवार को दिल्ली स्थित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर उनसे मुलाकात कर कुशल क्षेम लिया है. इस क्रम में अरुण यादव ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस क्रम में श्री यादव ने उन्हें सांगठनिक स्थिति से अवगत कराया. श्री यादव से मुलाकात के बाद अरुण यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि श्री यादव इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे. वे लोग उनके स्वस्थ जीवन की कामना ईश्वर से करते हैं.
