भागलपुर से 26 जनवरी के अवसर पर दिल्ली में फोक डांस झिझिया नृत्य का प्रदर्शन करने के लिए 20 लड़कियों का समूह रवाना हुआ। गुरुवार सुबह 11 बजे विक्रमशिला ट्रेन से इस समूह को भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने आशीर्वाद देकर रवाना किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन हिंद युवा शक्ति संस्थान की ओर से किया गया है। संस्थान की प्रतिनिधि राधिका कुमारी ने जानकारी दी कि इन बच्चियों को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अपने पारंपरिक नृत्य झिझिया के प्रदर्शन का मौका मिलेगा। यह भागलपुर के लिए गर्व की बात है।
भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने लड़कियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह हमारे शहर के लिए गौरव का क्षण है कि भागलपुर की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इससे हमारे क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन होगा।”
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर झिझिया नृत्य का प्रदर्शन भागलपुर की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का अनूठा अवसर है। इन लड़कियों के प्रदर्शन से भागलपुर की कला और संस्कृति को नई पहचान मिलने की उम्मीद है।