नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड स्थित गोसाई गांव के निवासी और वर्तमान में दिल्ली में आईएनएस न्यूज एजेंसी में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार आलोक झा को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
आलोक झा को यह सम्मान उनके द्वारा की गई पत्रकारिता की सेवा और उनके योगदान के लिए दिया गया। आलोक झा की पत्रकारिता में निष्पक्षता और सच्चाई के प्रति उनके प्रतिबद्धता की हमेशा सराहना की गई है। उन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर रिपोर्टिंग की है, जो समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई है।
इस सम्मान पर आलोक झा ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन मैं इसे अकेले का श्रेय नहीं देता। यह सम्मान मेरे परिवार, साथी पत्रकारों और मेरे पाठकों का है, जिनके सहयोग से मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं।”
सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने आलोक झा को उनके योगदान के लिए शाल और प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर कई अन्य पत्रकारों, समाजसेवियों और अधिकारियों ने भी आलोक झा को बधाई दी।
आलोक झा का यह सम्मान न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह नवगछिया और गोपालपुर प्रखंड के पत्रकारिता क्षेत्र में एक नई प्रेरणा का काम करेगा।