


बिहपुर : गुरुवार को बिहपुर पुलिस द्वारा दिल्ली से गलत ट्रेन पर चढ़ बिहपुर आई महिला को उसके परिजनों को सौंपा. रुद्र सेना संगठन कार्यकर्ता व समाजसेवी सौरभ सार्वण ने बताया कि मंगलवार को नई दिल्ली करेला की नेहा खतरी उम्र 25 वर्ष गलत ट्रेन पर चढ़ दिल्ली से बिहपुर आ गई. इसकी जानकारी कर्तव्य पथिक फाउंडेशन के अध्यक्ष को मिली जिसके बाद फाउंडेशन के अध्यक्ष ने त्वरित करवाई करते हुए महिला को बिहपुर पुलिस के हवाले कर दिया.जिसके बाद बिहपुर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए महिला के परिजनों से संपर्क कर बच्ची के बिहपुर में होने की जानकारी दी. मगंलवार को महिला की मां सुसीला खतरी और भाई बिहपुर थाना पहुंचा जिसके बाद थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने महिला को परिजन को सुपुर्द कर दिया.

