नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमाहा गांव में एक मामले के नामजद अभियुक्त प्रदीप मंडल को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला करने के मामले की जांच किया जा रहा है .थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आरोपित प्रदीप मंडल के घर पर अपराधियों के होने की सूचना पर उसके घर की तलाशी लेने गोपालपुर थाना के अधिकारी गुरुवार को गये थे.परन्तु प्रदीप मंडल के कमरे की तलाशी लेने जाने पर उसकी पत्नी ने विरोध करना शुरु कर दिया और महिला सिपाही के.
साथ धक्का मुक्की करने लगी.इस तरह की जानकारी मिलने पर पुन:पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी को भेजा गया.थोडी देर बाद बिना तलाशी लिये पुलिस वापस आने लगी कि आरोपित प्रदीप मंडल की पत्नी अन्य महिला सदस्यों के साथ पुलिस गाडी के आगे बैठ गयी और पुलिस के खिलाफ गुमराह कर लोगों की भीड जमा कर लिया. प्रदीप मंडल द्वारा बच्चे के जन्म के बाद दिये गये भोज का पत्तल लड्डू शर्मा के बांस बिट्टू में रख कर आग लगाया था.जिसके शिकायत करने पर लड्डू शर्मा के साथ प्रदीप मंडल ने मारपीट किया था.
घायल लड्डू शर्मा ने गोपालपुर थाना में प्रदीप मंडल के खिलाफ मारपीट करने व बांस बिट्टा में आग लगाने का मामला दर्ज करवाया था. मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप मंडल पूर्व में भी जेल जा चुका था.अगले वर्ष दिन दहाड़े निजी फाईनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर रुपये छीनने के मामले में अलग बगल के की लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.ऐसे सभी लोग पुलीस पर पथराव में शामिल थे.नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.