


नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डिमाहा में मंगलवार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत गुणवत्ता मूल्यांकन किया गया। इसके लिए बांका जिले से एक उच्चस्तरीय टीम पहुंची, जिसमें बांका सदर अस्पताल के मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट कम्युनिकेशन मैनेजर (DCM), डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (DPC) सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

मौके पर गोपालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार, हेल्थ मैनेजर आतिश कुमार राय, सामुदायिक उत्प्रेरक, एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। टीम ने सेंटर पर संचालित स्वास्थ्य सेवाओं, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, रिकॉर्ड संधारण और आधारभूत संरचना का बारीकी से निरीक्षण किया।
इसके साथ ही, टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर सेवाओं की गुणवत्ता सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। निरीक्षण के दौरान सेंटर की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।
