विधायक अजीत शर्मा दिखे नगर निगम के उदासीन कार्यशैली से दिखे नाखुश, कहा- मुख्यमंत्री को लिखा हूं पत्र, जल्द होगी कार्रवाई
भागलपुर नगर निगम के पास कूड़े के रखरखाव की समस्या 2 वर्षों से चली आ रही है जिसके कारण शहरी क्षेत्र मैं सड़क किनारे ही कुड़ों को अंबार लगा रहता है हालांकि इसको लेकर निगम प्रशासन ने कूड़े के रखरखाव को लेकर जगह भी सुनिश्चित की थी लेकिन धरातल पर यह मुहिम सफल होती नहीं दिख रही है वही निगम की गाड़ी अनचाहे समय पर कूड़ा उठाने के लिए निकल पड़ती है जिससे सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
वही इसको लेकर नगर निगम के उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि दो समय में सफाई का काम किया जाता है एक तो रात्रि में दूसरा 7:00 बजे से 10:00 बजे तक उसके अलावा अगर गंदगी साफ नहीं होती है शहर की तो दिन में भी सफाई की जाती है उसको लेकर अगर किसी तरह की परेशानी हो रही है तो बैठक करके इस पर जल्द से जल्द विचार किया जाएगा जिससे शहर में जाम की समस्या पैदा ना हो।
वही भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि नगर निगम की कार्यशैली पूर्णरूपेण उदासीन है शहर में कहीं भी सही ढंग से काम नहीं हो रहा है मैंने इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है और मैं इसकी शिकायत भी किया हूं जल्द से जल्द नगर निगम अपने रवैया को ठीक करें नहीं तो आगे कार्यवाही की भी मांग करूँगा।
गौरतलब हो कि राज्य सरकार की योजना के तहत सभी चौक चौराहों पर बेवजह कूड़ा फेंकने वालों को जार जुर्माना देने के साथ कार्रवाई करने की भी बात कही गई थी हालांकि इस मुहिम को सुनिश्चित कराने के लिए निगम प्रशासन लगातार प्रयासरत है और जल्द कूड़ा उठाने की समस्या से निजात पाने के लिए निगम अपनी तरफ से प्रयास कर रहा है।