

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज ट्रैफिक सिग्नल के समीप दिनदहाड़े कार सवार महिला के साथ बाइक सवार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मीरा देवी अपने पुत्र विवेक कुमार, पुत्रवधू और पोती के साथ अपने घर बूढ़ानाथ आर के लेन से अपने रिश्तेदार के घर जगदीशपुर जा रही थीं। इसी दौरान अलीगंज ट्रैफिक सिग्नल के पास जब ट्रैफिक लाइट जली, तो विवेक कुमार, जो खुद कार चला रहे थे, ने कार को रोक दिया।

इस दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने विवेक को गाड़ी का गेट खोलने के लिए कहा। जब विवेक ने दरवाजा नहीं खोला, तो अपराधियों ने दरवाजे को पीटना शुरू कर दिया। विवेक ने गेट खोलकर बाहर निकला, तो दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच, पीछे बैठे बाइक सवार ने महिला मीरा देवी के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गया।

घटना के बाद पीड़ित मीरा देवी अपने परिजनों के साथ बबरगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना के बाद बबरगंज थाना की पुलिस अलीगंज ट्रैफिक सिग्नल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है और अपराधियों की खोजबीन जारी है।
