भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, एक तरफ जहां वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम भागलपुर के सभी थानों के थानेदार के साथ शहर के क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर बैठक करने में व्यस्त थे वहीं दूसरी ओर शहर में दो पक्षों में जमकर झड़प हुई जिसमें एक महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, ताजा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा गेट के समीप जमीनी विवाद का है ।लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोढा गेट के समीप जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई झड़प में एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए, घायलों में दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है | घटना के बाबत घायल छोटू चौधरी ने बताया कि इसाकचक पासी टोला निवासी उसका बड़ा भाई पिंकू चौधरी कोढा गेट स्थित एक प्राइवेट स्कूल में अपने बेटे को छोड़ने बाइक से गया हुआ था |
इसी दौरान स्कूल से वापस लौट रहे उसके भाई पर कैलाश चौधरी, मनीष चौधरी और रोहित चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया | छोटू चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना पर जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो उन लोगों ने धारदार हथियार से उसे भी घायल कर दिया| वही दूसरे पक्ष से घायल हुए राहुल चौधरी ने बताया कि कारू चौधरी के परिवार से 8 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, और कोर्ट ने उसके पक्ष में जजमेंट भी दे दिया है | बावजूद इसके कारू चौधरी का परिवार जबरन जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था |
इसी दौरान पिंकू चौधरी, छोटू चौधरी और उसके सहयोगियों ने उसके पिता, मां, भाई और उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है | मारपीट की घटना में उसके परिवार के 4 लोग घायल हो गए हैं | वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है |
एक तरफ जहां श्रीनिकेतन अपार्टमेंट्स की गुत्थी भी नहीं सुलझी थी कि दूसरा मामला फिर शहर में दो गुटों में मारपीट का सामने आ गया, अब सीधे सवाल प्रशासन पर उठता है आखिर अपराधी इतना बेलगाम क्यों? प्रशासन का खौफ अपराधियों पर आखिर क्यों नहीं है? क्यों अपराधियों के सामने प्रशासन घुटने टेक रही है? या फिर जंगलराज प्रवेश का संकेत तो नहीं?