


नवगछिया – राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह के द्वारा दीपनारायण सिंह दीपक को भागलपुर प्रमंडल का ट्रांसपोर्ट इम्प्लाइज यूनियन इंटक का प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोनीत किया है. अध्यक्ष मनोनीत करने पर ट्रांसपोर्टरों ने खुशी जताते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट में काम करने बाले ड्राइवर और मजदूरो को मजदुरी दिलाने एवं ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले सभी साथियों को भरपूर सहयोग एवं उन्हें उचित मजदूरी दिलाने का अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट इम्प्लाइज पंबन कुमार सिंह, आलोक कुमार, सुदर्शन सिंह, गुडु सिंह, लाल सिंह, मिथलेश सिंह, अमरजीत राय, बेदानन्द शर्मा आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है.
