


नवगछिया नगर परिषद के नवसृजित वार्ड संख्या 06 सिमरा में वार्ड पार्षद के प्रत्याशी दीपक कुमार मिश्र उर्फ चीकू टाइगर ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । जन्मसम्पर्क में उन्होंने सभी बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया । वहीं दीपक चीकू ने बताया कि वह अपना नामांकन 19 सितंबर सोमवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में जमा करेंगे ।

वहीं उन्होंने जनसंपर्क में मतदाताओं से युवाओं के कंधे जिम्मेवारी देने की बात कही उन्होंने कहा कि युवा ही देश को आगे बढ़ा रहें है युवा ही पंचायत को आगे बढ़ाएगा युवा ही नगर परिषद में वार्ड 6 को आगे बढ़ाएगा । उन्होंने आम जनमानस से खासकर वार्ड 06 के लोगों से अनुरोध किया है कि वे सोच समझकर देख सुनकर वोट करें ऐसा नहीं कि चुनाव के बाद हमेशा उनका शिकायत रहें की यह नहीं हुआ वह नहीं हुआ ।
