


गोपालपुर – नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर, इस्माईलपुर मेंसोमवार को दीपावली के मौके पर मौसम अचानक खराब हो जाने के कारण दीपोत्सव की तरह दीपावली नहीं मनाया जा सका. दीपावली के मौके पर दोपहर बाद अचानक मौसम बिगड़ जाने से नवगछिया के गोपालपुर इस्माइलपुर सहित अन्य प्रखंडों में तेज हवा के साथ आंधी आ जाने से दीप नहीं जल पा रहे थे .दीपावली के मौके पर कई जगहों पर बिजली बाधित रही.
