- कलवार जाति के कुल देवता श्री भगवान बलभद्र की जयंती मनाई गई
नवगछिया – शनिवार को बिहारी अतिथि सदन नवगछिया में कलवार जाति के कुल देवता श्री भगवान बलभद्र की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर श्री भगवान बलभद्र के पूजन का आयोजन किया गया हैं. पूजा के मुख्य यजमान श्री मनोज जायसवाल थे, तथा मुख्य पुरोहित की भूमिका पंडित दयानंद जी महाराज ने निभाई. विदित हो कि कलवार जाति के कुल पुरुष जो श्री भगवान कृष्ण के बड़े भाई भी थे. इनका जन्म भाद्र कृष्ण पक्ष के षष्ठी तिथि को हुआ था. इस अवसर पर स्थानीय कलवार जाति के बच्चों के द्वारा तरह तरह के हृदय को छू लेने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. साथ ही साथ एक गोष्टी भी आयोजित की गई.
मुख्य अतिथि के रूप में थे पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया तथा जाति से जमात की ओर बढ़कर सबको साथ लेकर चलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में सबको एकजुट होकर एक प्रत्याशी को साथ देने का भी आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पी के चौधरी ने कहा कि आगामी जातीय जनगणना में सभी को अपने टाइटल के साथ वैश्य लिखने का आह्वान किया ताकि हमलोगों की आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी मिल सके.
पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि आज कलवार समाज को एकजुट नही होने के कारण हमारी ताकत में दूसरे सेंधमारी करते हैं. कलवार अधिकार महासम्मेलन के संयोजक शिव शंकर विक्रांत ने कहा कि हमारे समाज को शिक्षित रहने के जरूरत है खासकर बेटियों को जरूर पढ़ाना चाहिए. आइका के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा की हमलोग को कलवार समाज के एक प्रत्याशी खड़ा करना चाहिए. श्रीजय किशन भगत, प्रवीण भगत, अमित भगत दिनेश भगत, आदि ने भी संबोधित किया उपस्थित थे.
इन लोगों के अतिरिक्त स्थानीय कलवार जाति के प्रभुद्जन, श्री मति नंदिनी सरकार, जिला परिषद सदस्य, श्री नागेश्वर भगत, राजकुमार प्रसाद, अजय भगत, गौरव कुमार, मदन भगत, विनोद भगत की उपस्थिति में कलवार जाति के सशक्तिकरण तथा चहुमुखी विकास पर विशेष रूप में चर्चा की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाजन विशेष रूप थे. जिसमें राजेश भगत, अंशु कुमार, दीपक कुमार भगत, राकेश कुमार भगत, अभिषेक कुमार विकास भगत, रविशंकर भगत, सुमित भगत, अनिल भगत, संतोष जायसवाल, कृष्ण कुमार भगत, सचिन कुमार, दीपक भगत, विवेक कुमार