


नवगछिया : भाकपा ने बुधवार को दिवंगत संजय कुमार मंडल के भवनपुरा स्थित उनके आवास पर प्रथम पुण्यतिथि पर शोकसभा हुई.अध्यक्षता चमक लाल राम व संचालन विजय राय ने किया. मौके पर पार्टी नेताओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधीर शर्मा ने मौजूद लोगों से उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित होकर शोषण विहीन समाज निर्माण के संघर्ष को आगे बढ़ने का आह्वान किया. मौके पर जिला सचिव बालेश्वर गुप्ता, निरंजन चौधरी, ब्रह्मदेव यादव, विमल कुमार, सिकंदर यादव, परमानंद मंडल, चंद्रशेखर मंडल, दीपनारायण भगत, लक्ष्मण मंडल, सीताराम, देवनारायण मंडल, बिजली शर्मा, गणेश सिंह मौजूद थे.

