नारायणपुर के बलाहा स्थित आशा उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय श्री रामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक ई. शैलेंद्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कथा व्यास सुश्री शीतली भारती ने प्रवचन में कहा कि ईश्वर कण-कण में व्याप्त हैं और समस्त जीवों के प्राणाधार हैं। उन्होंने भगवान के अवतार और दिव्य लीलाओं पर प्रकाश डाला। संत संसदानंद जी महाराज ने अंगराज कर्ण की दानवीरता का मार्मिक प्रसंग सुनाया, जबकि साध्वी सुमति भारती ने श्री राम कथा और गीता ज्ञान यज्ञ को जीवन का सार बताते हुए इसे आत्मा की शुद्धि का माध्यम कहा।
कार्यक्रम में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से संध्या 4 बजे तक कथा हो रही है। संध्या आरती का सामूहिक गायन सुश्री ममता भारती, जयनारायण और रामउद्गार ने किया।
मौके पर बाबा संत कुमार, राजेंद्र मंडल, राजा राम यादव, बाल मुकुंद सिंह, विकास कुमार, राजकिशोर सनगही, मुखिया रंजीता कुमारी, कविता कुमारी, नरेंद्र यादव, मोहन सिंह, शिरोमणि देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।