नवगछिया : शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के ट्रायसम भवन बिहपुर में दिव्यांग (06-18वर्ष) बच्चों का मूल्यांकन सह जांच शिविर आयोजित हुआ.बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के समावेशी शिक्षा प्रभाग के द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया.जिसमे जिन दिव्यांग बच्चों को ट्रायसाइकिल/व्हील चेयर/बैशाखी/श्रवण यंत्र/ब्रेल किट की आवश्यकता है का मूल्यांकन किया गया.जांच शिविर मे कुल 45 बच्चे पहुंचे थे.जिसमें 26 बच्चों को ट्रायसाइकिल/व्हील चेयर/बैशाखी/ के लिए चिन्हित किया गया.वहीं चार बच्चो को श्रवण यंत्र के लिए,दो दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रैल किट व चार एमएआर किट के लिए चिन्हित किया गया.इस मौके पर एमआर के साधनसेवी संतोष कुमार ने बताया कि शिविर मे ऑडोलॉजिस्ट अजीत कुमार मिश्रा,दृष्टिबाधित के लिए हृषिकेश कुमार,प्रॉस्थेटिक इंजीनियर सुमन व धनंजय के द्वारा शिविर में मूल्यांकन किया गया.साधनसेवी संतोष ने बताया कि इन बच्चो को अलीमको कानपुर से उक्त समान आने पर वितरित होगा.
दिव्यांग (06-18वर्ष) बच्चों का मूल्यांकन सह जांच शिविर आयोजित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर November 16, 2024Tags: Divyang