5
(1)

नवगछिया : सांसद श्री अजय कुमार मंडल जी के प्रयास से भागलपुर लोक सभा क्षेत्र में एडीपी योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर आज नवगछिया और गोपालपुर प्रखंड के लाभार्थियों को नौगछिया सम्राट अशोक भवन में उपकरण वितरण किया गया।। वितरण शिविर का उद्घाटन नवगछिया नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, और त्रिपुरारी भारती जी ने किया, डब्लू यादव ने कहा कि भागलपुर लोक सभा क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है की हमलोग को इतने सरल और उदार दिल के सांसद माननीय अजय कुमार मंडल जी के रुप में मिले है जो की हर वैसे लोगो के लिये योजना केंद्र सरकार से लर कर अपने लोगो का हिस्सा लाते है। सांसद ने बैटरी चालक ट्राई साइकिल का वितरण अपने हाथो से किया और संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो के द्वारा जो ताकत हमे मिली है उस ताकत को हम आप का जो हिस्सा केंद्र सरकार के पास है उसको आप तक पहुंचाने में लगा देंगे और आप जो हिस्सा है वो आपको ला कर देगें ।मुखिया संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा है की हमारे सांसद ने जो दिव्यांग जन के लिए जो कार्य आज किया है ये ऐतिहासिक है और सांसद अजय कुमार मण्डल को हम सभी पंचायत प्रतिनिधी की ओर से धन्यवाद देते है।

जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि 1995 से लागू इस योजना को पहली बार सांसद अजय कुमार मंडल ने जमीन पे उतारा गया। जद यू के वरिष्ठ नेता बिरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कहा कि आज जो कुछ आप सब के लिए किया जा रहा सब आपका दिया हुआ ताकत है की आपने इतने अच्छे सांसद बनाए जो आपके सेवा के लिए हाजिर रहते है।। वितरण समारोह में नरेश मण्डल, जिला परिषद। सदस्य नंदनी सरकार, उप प्रमुख नौगछिया गौतम सिंह, विजय कुमार सिंह मुखिया धरहरा, अशोक कुमार सिंह कांग्रेस नेता, राजीव चौधरी, विजय राय, लंकेश , हर संभू सिंह कुणाल किशोर आनंद, अल्मिको के अमित कुमार राजदीप जी के सहयोग से 316 दिव्यांगजनों को 539 उपकरणों वितरण किया गया, कल रंगरा और इस्माइलपुर प्रखंड के लाभार्थियों को नौगछिया सम्राट अशोक भवन,बस स्टैंड एनएच 31 के पास में ही उपकरण वितरण किया जायेगा जिसमें माननीय सांसद जी मुख्य अतिथि होंगे और जिनका पंजीकरण नही हुआ उनका पंजीकरण भी होगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: