


नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर में सामूहिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर है। इस्माइलपुर दियारा क्षेत्रवासियों के सैकड़ों श्रद्धालु नें मंदिर में पहुँचकर अष्टमी पूजा की । सामूहिक दुर्गा हाट स्थित में विराजमान है मैया का मंदिर ।नवरात्र के प्रथम दिनों से वृंदावन से आये कथा वाचक आचार्य पंडित कुमार शुक्ला के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल ने बताया कि इस मंदिर की कमेटी के युवाओं द्वारा मेले में मीठे जल की व्यवस्था की गई है। साथ ही मेला का भी आयोजन होगा।

