नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार को इस्माइलपुर थाने का निरीक्षण किया. जमीन संबंधी विवाद पर निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में विवादित जमीन पर पुलिस हस्तक्षेप कर पार्टी ना बनें.अंचलाधिकारी के मंतव्य के बाद जिनका कागजात होगा उन्हीं का फसल होगा.उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र के लिए घुड़सवार भी आ चुका है.अगर कहीं पर उसकी जरूरत होगा तो घुड़सवार को भी नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि थाना निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष से सभी तरह की जानकारी ली.
लंबित एवं फरारी अभियुक्तों को लेकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि थाना में साफ-सफाई व सिरिस्ता को ठीक-ठाक करने का करने का निर्देश दिया गया है.इस मौके पर उन्होंने मुख्यालय डीएसपी एवं सर्किल इंस्पेक्टर को भी दियारा क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए आने वाले पर्व त्योहार पर विशेष रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया.इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी , सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी देखी गयी.