डीएम प्रणव मुखर्जी के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के चिन्हित पंचायतों में जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल व गली-नाली योजना की जाँच की. बताते चलें कि सात निश्चय योजना के तहत कई वर्षों पूर्व पूरी राशि की निकासी के बावजूद काम आधा-अधूरा होने की शिकायत पर जाँच किया जा रहा है.
वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार ने इस्माइलपुर प्रखंड के कमलाकुंड, पूर्वी भिट्ठा व छोटी परबत्ता पंचायतों के दो वार्डों में जल नल, गली-नालू व पीएम आवास योजना की जाँच की. जाँच के बाद उन्होंने पीएम आवास योजना में लक्ष्य को अनुसार आवास निर्माण नहीं होने पर कडी आपत्ति बताते हुए ततकाल अधूरे आवास को पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने विभिन्न कारणों से जल नल योजना में आई कमियों को ततकाल पूरा कर ग्रामीणों को शुद्ध जल़ उपलब्ध करवाने की निर्देश दिया. गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर, गोपालपुर डिमाहा व अभिया पचगछिया पंचायतों के चिन्हित वार्डों की सात निश्चय योजना की जाँच मो मोइज दिया ने किया.
उन्होंने आधे-अधूरे कार्य को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. वरीय पदाधिकारियों को द्वारा विभिन्न वार्डों में जा कर जाँच किये जाने से हडकंप मच गया है.