नवगछिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा के मद्देनजर भागलपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोराडीह प्रखंड में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डा के लिए राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अगरपुर गोराडीह के समीप चिन्हित 15 एकड़ भूमि का अवलोकन किया। वहीं, औद्योगिक पार्क के लिए कस्तूरबा उच्च विद्यालय एवं पावर सब स्टेशन से एक किलोमीटर आगे जमीन चिन्हित की गई, जिसका जायजा डीएम ने लिया।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने बाईपास के समीप प्रस्तावित आरओबी, कंबाइंड कंट्रोल सेंटर, जिला अतिथि गृह एवं समीक्षा भवन का भी निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, अपर समाहर्ता (राजस्व) महेश्वर प्रसाद सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार रंजन, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।