

भागलपुर, 24 फरवरी 2025: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के विभिन्न पार्किंग स्थलों पर हो रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिए।