भागलपूर के समीक्षा भवन में डीएम और एसएसपी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। प्रशासन ने मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी और समर्थकों के आने के लिए गाइडलाइन्स भी जारी किया है!
सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति अपने अंगरक्षकाें के साथ मतगणना केंद्र की 100 मीटर की परिधि में नहीं आ पाएंगे, वहीं जुलूस के लिए वाहनाें की अनुमति सक्षम प्राधिकार से लेनी हाेगी। मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि में 5 या उससे अधिक लाेगाें के एक जगह पर इकट्ठा हाेने पर राेक रहेगी। वहीं सोमवार को डीडीसी सुनील कुमार ने दोनों मतदान केंद्रों का मुआयना कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था और की गई तैयारियों का जायजा लिया।