भागलपुर, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एफसीआई गोदाम में निरीक्षण करते हुए धान एवं चावल के बारे मैं जायजा लिया, जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार धान अधिप्राप्ति का टारगेट 60 हजार मैट्रिक टन है पिछले बार भी 60 हजार मैट्रिक टन था, मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि धान अधिग्रहण का जो रेश्यो है वह पहले से अच्छा है वहीं उन्होंने बाढ़ को लेकर कहा की अपने कई प्रखंडों में बाढ़ का प्रकोप आ जाने से.
हमलोग थोड़ा पीछे हो जाते हैं परंतु मिला जुला कर धान की खेती इस बार अच्छी हुई है, वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार हमलोगों का टारगेट उसना चावल पर विशेष था उसे पूरा कर लिया गया है, इस बार उसना चावल की अच्छी क्वालिटी भी मिली है और आगे भी उसना चावल के उपज पर विशेष जोर दिया जाएगा, किसानों से भी जिलाधिकारी ने अपील की है कि उसना चावल की खेती पर विशेष जोड़ दें सरकार उसमें जितना भी सहायता कर सकती है करेगी।