


नवगछिया। एसीजेएम 3 नवगछिया के जीआर नम्बर 541/11 डीबी 344, 21 मई 2024 के एनबीडब्ल्यू वारंटी गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव निवासी कारे मंडल पिता ब्रह्मदेव मंडल और ब्रह्मदेव मंडल पिता स्व जनार्दन मंडल को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

