मारपीट कर लूटे 32 हजार 02 सौ रुपए
झंडापुर पुलिस कैंप से 100 मीटर की दूरी पर घटना
नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। रविवार को दिनदहाड़े 72 वर्षीय वृद्ध को घर के सामने से उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट की गई। घटना झंडापुर थाना क्षेत्र के मरवा स्थित भोला मंदिर के समीप पुलिस कैंप से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। हैरानी की बात यह है कि पुलिस कैंप में आधा दर्जन बीएमपी जवान तैनात हैं, लेकिन इसके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे गए।
घटना का विवरण
मरवा वार्ड संख्या 5 निवासी 72 वर्षीय जनार्दन पांडे (पिता स्व. दशरथ पांडे) ने बताया कि आठ दिन पहले मरवा पंचायत के सरपंच ने बैंक में जमा कराने के लिए उन्हें 32,200 रुपए दिए थे। रविवार को जब वह घर के सामने खड़े थे, तभी मरवा निवासी मंटू राय (पिता सुकुल राय) और रूपेश कुमार चौधरी (पिता स्व. नागेश्वर चौधरी) वहां पहुंचे। दोनों ने उनका नाक-मुंह दबाकर उन्हें जबरन खींचते हुए सुनसान स्थान पर ले गए।
जब वृद्ध ने बचाने के लिए शोर मचाया, तो आसपास की महिलाओं ने उनकी आवाज सुनी। लेकिन जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचे, दोनों अपराधियों ने वृद्ध के कुर्ते की जेब से पैसे निकाल लिए। वृद्ध ने आरोप लगाया कि मंटू राय ने रुपए रूपेश चौधरी को थमा दिए और जाते-जाते उन्हें धमकी भी दी।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर झंडापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़ित जनार्दन पांडे ने झंडापुर थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद आवेदन दिया है। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला मारपीट का प्रतीत हो रहा है, हालांकि लूट के आरोप की भी जांच की जा रही है।
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। झंडापुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में अपराध और चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है।
पहले भी हुई हैं घटनाएं
पिछले महीने झंडापुर क्षेत्र में औलियाबाद और झंडापुर के काली मंदिर में चोरी की घटनाएं हुई थीं, लेकिन अब तक चोर पकड़े नहीं गए। इसके अलावा, औलियाबाद गांव से दो साइकिल चोरी की घटनाओं का भी खुलासा नहीं हुआ। वहीं, शहोरी गांव से जलावन लदा एक जुगाड़ वाहन चोरी कर लिया गया था, जो बाद में खाली हालत में मकंदपुर चौक से बरामद हुआ।
झंडापुर पुलिस के लिए यह घटना कानून व्यवस्था की गंभीर चुनौती पेश कर रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।