हाल इस्माईलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोती टोला का
नवगछिया : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के कड़े तेवर के बाद विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में काफी वृद्धि हुई है.लेकिन व्यवस्था में बदलाव अभी तक नहीं दिख रहा है.गंगा पार नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोती टोला का हाल बेहाल है.दिन के दो बजे विद्यालय में अधिकांश बच्चे बाहर हो हल्ला कर रहे थे .
कुछ बच्चे थाली लेकर रसोइया को घेर कर भोजन की मांग कर रहे थे.क्योंकि दो बजे दिन तक भोजन नहीं बना था.जिस कारण छोटे छोटे बच्चे भूख से बोल बाला रहे थे.पूछे जाने पर रसोइया ने बताया कि एक ही भट्ठी है.जिस कारण दो बार आलू उबाल कर सब्जी बनाना पडा और फिर दो बार चावल बनाया जायेगा.ऐसे में विलंब होगा ही.बच्चों ने बताया कि हरेक दिन विलंब से ही भोजन बनता है.
भोजन भी अच्छा नहीं बनता है.मेन्यू के अनुसार शुक्रवार को पुलाव व चना का छोला परोसा जाना था.लेकिन हल्दी देकर चावल को पीला कर दिया गया और सिर्फ आलू का घोल छोला की जगह बनाया गया.बच्चों ने बताया कि थाली पर्याप्त मात्रा में नहीं रहने के कारण बारी बारी से भोजन करने के कारण काफी देर हो जाता है.आज सेब भी घटिया दिया गया.प्रभारी प्रधानाध्यापक सरयुग मंडल ने बताया कि व्यवस्था को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.भट्ठी एक ही रहने से परेशानी हो रही है.जल्द ही व्यवस्था को ठीक कर लिया जायेगा.