


नवगछिया थाना की पुलिस ने तेतरी चौक पर विहस्की के दो बोतल के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित पूर्णिया जिला के बरहरा कोठी थाना के औराही डुब्बा निवासी निरंज कुमार, गणेश कुमार, कटिहार जिला के फलका थाना के डरमाही निवासी नरगिश कुमार है. पुलिस ने तीनों आरोपित को गिरफ्तार किया. तीनों के विरूद्ध नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने तीनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.

