भागलपुर : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांधी चौक के पास एनएच-80 पर दो बाइक सवारों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया।
घायलों में राजकुमार ठाकुर और उनकी पत्नी करिश्मा देवी, जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव जा रहे थे, तथा लखीसराय जिले के पीरी बाजार निवासी अमित कुमार और उनकी पत्नी सोनी कुमारी, जो भागलपुर की ओर जा रहे थे, शामिल हैं।
दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।