


नवगछिया के महदत्तपुर के ज्योति पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में खरीक थाना विशपुरिया का निर्मल चंद्र यादव, मधेपुरा जिला कुनयादी निवासी प्रियदर्शी मुकेश, नवगछिया थाना जमुनिया निवासी पवन कुमार राय है. तीनों घायलों को स्थानीय लोगाें ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. निर्मल चंद्र यादव भांजा प्रियदर्शी मुकेश के साथ नवगछिया से घर लौट रहा था. इस दौरान पेट्रोल पंप के पास दूसरे बाइक चालक ने टक्कर मार दी.
