


एक की मौत, दो गंभीर
भागलपुर। पीरपैंती से गोड्डा जाने वाली मुख्य मार्ग एनएच 133 पर प्यालापुर उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप गुरुवार को दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दो बाइक पर सवार चार मे एक व्यक्ति की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। मृतक मिर्जागांव निवासी चंदन कुमार साह उम्र 29 वर्ष पिता अवधेश साह बताया गया। घटना के कुछ ही देर बाद भागलपुर एससपी हृदयकांत उस रास्ते से गुजरने के दौरान घटनास्थल पर रुके और अविलंब पुलिस बल एवं ग्रामीणों के .

सहयोग से घायलों को उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचवाया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक हलवाई का काम करता था वह किसी गाँव में भोज का खाना बनाकर घर वापस लौट रहे थे। वही दूसरे बाइक पर सवार लवकुश का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया। वही सिट्टू कुमार का परिजन निजी क्लिनिक मे इलाज कारवाया जा रहा है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया। मृतक दो भाई मे छोटा था। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
