


भागलपुर: सनहौला थाना क्षेत्र के SH-84 पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि होंडा शाइन बाइक पर सवार बबलू कुमार झा खगड़ा से सखुआ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, सखुआ से मुर्गियाचक की ओर से आ रही प्लैटिना बाइक पर सवार एक युवक ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बबलू कुमार झा को गंभीर चोटें आईं।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना के 15 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल बबलू कुमार झा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सनहौला में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में बबलू कुमार झा का दाहिना हाथ टूट गया है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं।
बबलू ने बताया कि टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर गए, जबकि प्लेटिना बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बबलू कुमार झा के परिजनों को सूचना दे दी है। डॉक्टर ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों बाइकों को जप्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

