


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर बलाहा बजरंगवली स्थान के पास सोमवार की संध्या दो बाइक के आपस में टकरा जाने के कारण मनोहरपुर गांव के संतोष कुमार, भवेश कुमार व रंजीत कुमार साह जख्मी हो गया. सभी अंतिम संस्कार में शामिल होने बलाहा गंगाघाट की तरफ जा रहा था. सभी घायल पीएचसी में अन्य बाइक सवार साथियों के साथ आकर इलाज कराया. वहीं दूसरी ओर संध्या में बीरबन्ना के पास एक बड़ा वाहन के धक्का से बाइक सवार जख्मी हो गया है. जख्मी युवक का नाम छोटू साह बताया जा रहा है.

