खरीक प्रतिनिधि खरीक पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर खरीक बाजार निवासी रितेश यादव के घर में छापामारी कर दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मामले को लेकर शराब कारोबारी के खिलाफ खरीक थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें खरीक बाजार के रितेश कुमार को नामजद किया है.पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
सिहकुंड में हो रहे कटाव का सर्वेक्षण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
खरीक प्रतिनिधि खरीक प्रखंड के कोसी पार सिहकुंड में बीते कई साल से हो रहे भीषण कटाव का सर्वेक्षण करने आयी कटाव निरोधी टीम के द्वारा सिहकुंड में हो रहे कटाव का सर्वेक्षण नहीं करने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.ग्रामीण सुबोध यादव मो. मेराज समेत अन्य लोगों का ने बताया कि बीते दिन पूर्व कोसी.
कटाव का आकलन करने लोकमानपुर आयी कटाव निरोधी सर्वेक्षण टीम के अभियंताओं ने लोकमानपुर में हो रहे कटाव का आकलन किया लेकिन कई सालों से सिहकुंड में हो रहे भीषण कटाव का आकलन नहीं किया. कटाव का आकलन नहीं होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस साल से सिहकुंड में कटाव निरोधी कार्य नहीं होगा जिससे भीषण तबाही मचेगी.इसकी शिकायत हम लोग मुख्यमंत्री,जल संसाधन मंत्री जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता और जिला पदाधिकारी से मिलकर करेंगे.