

नवगछिया । झंडापुर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात थाना क्षेत्र अंतर्गत महंत स्थान चौक समीप पैदल जा रहे एक युवक को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। झंडापुर थानाध्यक्ष पुनि विश्वबंधु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक जयरामपुर हरिजन टोला निवासी निवास कुमार पिता पंजाबी रविदास बताया गया है। उसके पेंट की जेब से 375 एमएल का दो बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड विदेशी शराब बरामद की गई। मामले को लेकर झंडापुर थाना में मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियूक्त को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।