भागलपुर के नाथनगर थाना स्थित जामा मस्जिद लेने चंपानगर में देर शाम के आग लगने से 15 दुकानें जलकर राख हो गई, कोई कुछ लोगों का कहना है कि आज की लपटे पास के ही केरोसिन की दुकान से निकली उसके बाद दो सिलेंडर ब्लास्ट हुए जिसमें दो लोग झुलस गए हैं, आसपास के लोगों ने घरों से पाइप का पानी पहुंचाकर और बालू फेंक कर आग पर काबू पाया, कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, आग बुझाने में घंटों फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी,
इस आगजनी से करीब 25 लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है, घटना के चश्मदीद चाय दुकानदार मोहम्मद इरशाद ने बताया कि केरोसिन तेल की दुकान से आग की लपटे उठी और देखते ही देखते यह विकराल रूप धारण कर लिया वही इस आग की चपेट में कारखाने के कई लूम भी जल गए, वही नाथनगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है अभी तक इसका साफ-साफ कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
हालांकि आसपास के दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग को दिए हुए आवेदन में साफ तौर पर लिखा है कि आग एक हलवाई की दुकान में सिलेंडर लीक होने से लगी है इसमें 15 दुकाने जल गई और आग से करीब 25 लाख का नुकसान हुआ है।
वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि जिस केरोसिन दुकान में आग लगी है वहां अवैध रूप से दुकानदार पेट्रोल भी बेचता था ,आग लगने के बाद एक दुकान में रखे दो गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए इससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया लोग जहां-तहां भागने लगे, भगदड़ में चार लोग चोटिल भी हो गए, आग बुझाने के दौरान दो लोग आंशिक रूप से झुलस भी गए हैं।