


नवगछिया : दो दिन तक 17 अगस्त से 19 अगस्त तक समपार फाटक आवागमन के लिए बंद रहेगा. आरओबी के निर्माण कार्य के लिए रूबरराइज लगाने एवं ओवरहलिंग के कार्य करने के लिए समपार फाटक को बंद किया गया है. 19 अगस्त से 19 अगस्त समपार फाटक को 10 बजे रात्रि से पांच बजे सुबह तक आवागमन को बंद किया जायेगा. इसकों लेकर मकंदपुर चौक, समपार फाटक 11 के उत्तर, रेलवे पश्चिम केबिन के पास यातायात को सुगम रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. समपार फाटक 11 ए एसपीएल आवागमन के लिए बंद रहेेगा. वहीं समपार फाटक 12 ए एसपीएल आवागमन के लिए खुला रहेगा.
