नवगछिया के इस्माईलपुर-बिंदटोली गांव के समीप दो दिन पूर्व करोड़ों की लागत से बने स्पर का डाउन स्ट्रीम ध्वस्त होने के बाद जल संसाधन विभाग मॉनिटरिंग सेल पटना के कार्यपालक अभियंता गुंजन कुमार ने शाम कटाव स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार साथ थे. कटाव की उन्होंने पूरी जानकारी ली. नदी के जलस्तर व उसके दबाव की.
जानकारी मौजूद अभियंताओं से ली. कटाव से बिंदटोली गांव के लोगों में दहशत है. बिंदटोली के ग्रामीणों ने बताया कि अचानक कटाव होने से गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार कहते हैं कि यहां ऐसी स्थिति नहीं है, जैसा कि यहां के ग्रामीण बोल रहे हैं. यहां कटाव से जो नुकसान होना था, वह हो गया है. अब कटाव नहीं है. स्थिति सामान्य है. निगरानी बनाये रखने के लिए विभाग चौबीस घंटा कनीय अभियंताओं को ड्यूटी पर लगाया है.